The World Health Organization's director-general said Friday he wanted Covid-19 vaccination campaigns taking place in every nation across the globe within the next 100 days. "I want to see vaccination under way in every country in the next 100 days so that health workers and those at high risk are protected first," Tedros Adhanom Ghebreyesus told a press conference in Geneva.
भारत में आज से कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू हो गया है. इसके साथ भारत उन देशों के शामिल हो गया है जिसने इस महामारी के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ दिया है. हालांकि दुनिया के तमाम गरीब देश हैं, जो अभी वैक्सीन की पहुंच से दूर नजर आ रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान अगले 100 दिनों के अंदर दुनिया के हर देश में शुरू हो।
#CoronavirusVaccination #BritainCoronavirus #OneindiaHindi